अपराध

फरेंदा में गाड़ी मालिक को बंधक बनाकर चार आरोपितों ने की लूट , छान बीन में जुटी पुलिस

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- गोरखपुर बेतियाहाता से गाड़ी बुक करा कर महराजगंज आने की बात कहकर आए चार आरोपितों ने गाड़ी चला रहे गाड़ी मालिक को ही बंधक बना कर लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाश गाड़ी ले जाने की  फिराक में थे लेकिन एक गड्ढे में गाड़ी फसने के कारण उन्हे उसे वहीं छोड़ कर भागना पड़ा। जाते जाते  गाड़ी मालिक उद्देश गुप्ता का मोबाइल ,सोने की अंगूठी और 35 सौ रुपए नगद लूट ले गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस छान बीन में जुट गई है। 

गाड़ी मालिक को रस्सी से बांध दिया लूट की घटना को अंजाम

बेतियहाता गोरखपुर के रहने वाले उद्देश गुप्ता ने बताया की मगलवार की सुबह चार लोगो ने उससे संपर्क किया और महराजगंज जाने की बात कह कर गाड़ी बुक करने की बात की लेकिन ड्राइवर न होने से उसने मना कर दिया बाद में मजबूरी देख खुद छोड़ने के लिए तैयार हो गये। उद्देश के अनुसार उन लोगों ने पहले महराजगंज- निचलौल मार्ग पर जाने की बात कही  उसके बाद फरेंदा के तरफ जाने को कहा।फरेंदा की तरफ पहुंचने पर बदमाशो  ने उन्हें गाड़ी में ही बंधक बना दिया और कार लेकर भागने लगे। फरेंदा बाई पास पर एक गड्ढे में गाड़ी फस गई जिसके बाद आरोपित उद्देश गुप्ता का मोबाइल ,सोने की अंगूठी और 3500 सौ रुपए नगदी लेकर भाग गए।मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने उन्हें खोला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। फरेंदा थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रकरण गोरखपुर से संबंधित है गाड़ी बुक कर लूटपाट की नीयत से यह सब किया गया।मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल